पटना।आज “नौरिस नेचर” ट्रस्ट द्वारा पालतू जानवरों हेतु विशेष केन्द्र का शुभांरभ सगुना खगौल रोड, दानापुर पटना मे किया गया। जिस केन्द्र का उद्द्घाटन राज्य के सुप्रसिद्ध पालतू जानवर प्रेमियो की उपस्थिति मे हुआ। संयुक्त रूप से केन्द्र का उद्घाटन सीनियर आई०पी०एस० अघिकारी श्रीमती अनुसुइया रण सिंह साहू एवं पटना महापौर श्रीमती सीता साहु तथा जिला परिषद के अध्यक्ष श्रीमती स्तुति कुमारी, बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के अघ्यक्ष श्री शशांक शेखर सिन्हा, बीजेपी नेता लाल बाबू प्रसाद, उर्मिला पाण्डेय के द्वारा किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम मे पटना नगर के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख लोगो मंे श्री अभय झा कोआपरेटिव विभाग, श्री रवीश कुमार एवं बिहार प्रशासनिक सेवा के दर्जनों अधिकारी उपस्थित रहे। आगत अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया तथा संस्थान के तरफ से श्रीमती ममता गोस्वामी ने अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया। उद्घाटन करते हुए श्रीमती सीता साहु ने कहा कि पटना मे एक ही कैंपस में पालतू जानवरांे हेतु सभी सुविधाओ के होने से पालतू जानवरांे का देख-रेख एवं पालन आसान होगा। श्रीमती अनुसुइया रण सिंह साहू डी० आई० जी० ने कहा कि ऐसे कार्याे में ट्रस्ट को रियायती दर पर सुविधाओ को राज्य स्तर पर बढ़ाना चाहिए जिससे जनता में इसके प्रति प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्पाऊ प्रिन्ट्सश् नौरिस नेचर की निदेशक श्रीमती ममता गोस्वामी ने बताया कि हमारे यहाॅ पालतू जानवरांे की चिकित्सा, रख-रखाव के साथ ही खाद्य सामग्री एवं दवाइयांे की सुविधा प्रदान की जायेगी साथ ही हमारे द्वारा पालतू जानवरांे के लिए 50 बेड का हाॅस्पिटल बनाया जा रहा है। जिस परिसर मे चिकित्सा के साथ-साथ विलुप्त हो रहे पक्षियो के प्रजनन एवं प्रोत्साहन की व्यवस्था भी की जायेगी।