मिथिला हिन्दी न्यूज पटनाः बिहार में अब बस में सफर करना महंगा होगा. यह वृद्धि पेट्रोल डीजल बढ़ाने के कारण .इसी माह यानी अब सरकारी बसों का भी किराया बढ़ने वाला है. प्रदेश में डीजल से चलने वाली सभी बसों का किराया बढ़ाये जाने को लेकर तैयारी चल रही है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इसका प्रस्ताव बिहार परिवहन विभाग को दिया है. हालांकि किराये में कितनी बढ़ोतरी होगी इसका फैसला अभी बांकी है. कमेटी अपने बैठक में इसका निर्णय लेगी. जिसके बाद नये किराये को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जायेगा। निजी बसों के किराए में में भी वृद्धि हो सकती है।