अपराध के खबरें

एक विवाह ऐसा भी जो समाज को दे रहा है एक नया सबक

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज पटना। अपने इस तरह की शादी के बारे में न सुना होगा न देखा होगा यह शादी होती है दिव्यांग जनों की वह भी दहेज रहित।वैष्णो सवालम्बन एवं विकलांग अधिकार मंच के संयुक्त तत्वाधान में लगातार पांच वर्षों से कुमारी वैष्णवी जो खुद दिव्यांग है कि कुशल निर्देशन में इस सामूहिक शादी समारोह का आयोजन होता है जो इस वर्ष भी हुआ। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने कन्याओं का कन्यादान किया आयोजन समिति की तरफ से सभी जोड़ों को घर गृहस्थी बसाने के लिए गिफ्ट के रूप में आवश्यक वस्तुएं दी गई। आयोजन समिति की प्रमुख कुमारी वैष्णवी ने बताया की 23 अप्रैल 2022 को"अनोखा विवाह 5"में 9 दिव्यांग जोड़ों का विवाह शाही अंदाज में सम्पन्न हुआ।मैं इस विवाह में सम्मिलित सभी नव दांम्पतियों को शुभकामना देती हूँ और ईस्वर से प्रार्थना करती हूँ कि इनका जीवन खुशियों से भरा रखें।इस विवाह कार्यक्रम में आशीर्वाद देने राष्ट्रपति भवन से आये अमरजीत सिन्हा(भईया),श्री मिथलेश मिश्रा सर(आईएएस),डॉ दिवाकर तेजस्वी सर, डॉ दीपिका मैडम,डॉ चित्तरंजन(चाचा)डॉ नीरज(भईया)रवि भैया,सुरेंद्र भाई,जगजीवन सिंह(भईया),धनंजय (भईया), सुजयसौरभ (भईया),मधुमंजरी (दीदी)ममता सिन्हा (दीदी) का दिल से आभर प्रकट करती हूँ ,आपसभी कार्यक्रम में आकर नवदंम्पतियों को आशीर्वाद देने के साथ हमारे हौसला को बढ़ाये हैं। का दिल से आभर प्रकट करती हूँ ,आपसभी कार्यक्रम में आकर नवदंम्पतियों को आशीर्वाद देने के साथ हमारे हौसला को बढ़ाये हैं।आयोजन में जुड़े सभी साथियों,आशीर्वाददाताओं एवं सह्योगकर्ताओं का दिल आभार प्रकट करती हूँ जिनके कारण हमारे अंदर शक्ति और ऊर्जा का संचार होता रहता है,साथ हीं मैं वैष्णो सवालम्बन एवं विकलांग अधिकार मंच के अपने उन भाई एवं बहनों का धन्यवाद करती हूँ जो हमारे अच्छाईयों को अपनाते और गलतियों को क्षमा कर इतने बड़े कार्यक्रम को सफल बनाने में जी जान लगा डाले हैं।मैं नितिन भईया (निदेशक किरण ऑटोमोबाईल) का दिल से आभार प्रकट करती हूँ,अपना बहुमूल्य समय निकालकर आपने मधुर वचनों से मंच का संचालन करने के साथ नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live