मिथिला हिन्दी न्यूज :- लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है जिसमें वे इंटरव्यू लेने आए पत्रकार वेद प्रकाश का स्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने स्टिंग का वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया और पत्रकार उन्हें और आरजेडी को बदनाम करने आरोप लगाया है।पत्रकार तेज प्रताप यादव का इंटरव्यू लेने उनके घर पहुंचा था। पत्रकार ने कहा कि आप मुझसे नाराज हैं क्या? इस पर तेज बोलते हैं नहीं...नहीं, आप अपना माइक और कैमरा बाहर रखकर आइए। पत्रकार उनकी भावना समझ गया और तुरंत बाहर जाकर अपनी कार से फरार हो गया। इसे देखकर तेज प्रताप भी उसके पीछे-पीछे कुछ दूर तक चिल्लाते हुए चलते हैं। इसके बाद तेज प्रताप वीडियो में कहते हैं, 'यह वही पत्रकार हैं, जिन्होंने हमें बदनाम करने की कोशिश की है।'