मिथिला हिन्दी न्यूज :- यूपी पुलिस द्वारा मढ़ौरा के अगाहरा गांव के इंटर के 19 वर्षीय छात्र व यूपी आगरा की एक 18 वर्षीय युवती की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। इसमें दोनों की मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान नजदीकियां इतनी बढ़ी की युवती आगरा से अपने घरवालों को बिना बताएं युवक से मिलने के लिए मढ़ौरा पहुंच गई। आगरा के हरिपर्वत थाना अंतर्गत गांधीनगर निवासी युवती के घरवालो ने मामले को लेकर स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत की। इसके बाद यूपी पुलिस ने दोनों को मढ़ौरा के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर अपने साथ यूपी लेकर चली गई।