संवाद
बिहार के सहरसा के सुलिन्दाबाद इलाके में एक हैरतअंगेज वाकया हुआ है. इसे लेकर आम लोगों के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन भी अचंभित हैं. देर रात मिट्टी के ढेर से अचानक आग निकलने लगा जिससे इलाकों में सनसनी फैल गया घटना की सूचना फौरन जिला प्रशासन को दिया गया तो मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर पड़ताल करना शुरू कर दिया देर रात अग्निशमन टीम को भी सुलिन्दाबाद बुलाया गया पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है सुलिंदाबाद के मुखिया प्रतिनिधि रतन राय के द्वारा बताया गया है कि सड़क के किनारे मिट्टी का ढेर रखा हुआ था उसमें से अचानक धुवाँ और आग का ज्वाला निकलने लगा फिर यदि उस मिट्टी को साइड में दूसरे जगह रखा जाता है तो वहां भी आग लग रहा है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे होमगार्ड कमांडेंट अखिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है सावधानी बरतने की जरूरत है जांच के लिए सिंपल लिया गया है मिट्टी का जांच करवा रहे हैं की आखिर रगड़ने से क्यों आग निकलता है फिलहाल जिला प्रशासन की नजर यहां पर बनी हुई है।