मिथिला हिन्दी न्यूज :- सीबीआई की टीम गुरुवार की सुबह जम्मू कश्मीर में कृषि विभाग मैं आईएएस अधिकारी नवीन कुमार चौधरी के दरभंगा के मझौलिया स्थित पैतृक निवास पर छापा मारा है। टीम में नवीन के घर के साथ उनके भाई मुकेश कुमार के घर की भी तलाशी ली। टीम ने नवीन कुमार की मां और मुकेश कुमार से पूछताछ की टीम करीब 3 घंटे यहां रही मुकेश कुमार ने बताया कि सीबीआई की टीम सुबह 6:30 बजे नवीन के घर पहुंची 7 सदस्य में एक महिला भी थी सबसे पहले उनकी मां के साथ उन्होंने दोनों से एक कागज पर दस्तखत करवाया। दोनों से 3 घंटे तक पूछताछ की गई मुकेश के अनुसार टीम ने नवीन के साथ उनके घर भी तलाशी दी हालांकि तीसरे भाई प्रवीण के घर की तलाशी नहीं ली गई।