दलालों द्वारा होता है कार्यालय का संचालन
दलालों का अड्डा बना है बाल विकास परियोजना कार्यालय पताही
संवाददाता प्रिन्स कुमार मोतिहारी
पताही, पताही जिला परिषद क्षेत्र संख्या 51 के जिला परिषद सदस्या द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण मार्च माह में किया गया ।जिसमें बाल विकास परियोजना कार्यालय पताही के द्वारा दलाल रखकर अवैध उगाही का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर जिला परिषद सदस्या आभा सिंह ने प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया है। जांच के दौरान पता चला कि मिनी आंगनवाड़ी केंद्र से और सामान्य आंगनबाड़ी केंद्र से दलालों के द्वारा 2000 रुपया प्रति माह मांग किया जाता है। और पोशाक राशि में भी बंदरबांट की जाती है। निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर माननीय सदस्या के द्वारा जब इसकी सूचना प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया गया तब तथाकथित दलालों के द्वारा जिला परिषद सदस्या पर घूस लेने का आरोप लगाया गया। जब इस संदर्भ में माननीय सदस्या से पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। मुझे दलालों द्वारा बदनाम करने की साजिश रची जा रही है । मैं समाज सुधार के लिए काम कर रही हूं।