मिथिला हिन्दी न्यूज :- शादी को लेकर गाड़ी वाले भी नहीं तैयारी में जुट गए है। वैगनआर कार को हेलीकॉप्टर का लुक दिया है। रंगीन एलईडी लाइट से जगमगाता हेलीकॉप्टर लोगों का पसंद आ रहा है। वही दोस्त शादियों में इसकी बुकिंग भी हो चुकी है ₹7000 में हेलीकॉप्टर रूपी कार से दूल्हा राजा दुल्हन की विदाई कर आएंगे इससे पहले बगहा में ऐसे ही नैनो कार हेलीकॉप्टर का आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के पुनौरा गांव में इस दिन इस होली कॉप्टर को लेकर विभिन्न तरह की बात हो रही है इस को तैयार करने वाले लालबाबू है। जानकार बताते हैं कि से बनाने के लिए ढाई लाख रुपए लगे हैं इसे छपरा में बनाया गया है।