छपरा के सड़कों पर इन दिनों एक पोस्टर वायरल हो गया है और यह पोस्टर है करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी अजय कुमार सिंह का जो छपरा से मेयर पद के प्रत्याशी हैं पूरे छपरा शहर को इन्होंने पोस्टर से पाट दिया है पोस्टर इसलिए भी चर्चा में है इसमें यह छपरा के लोगों से वोट नहीं मांग रहे हैं बल्कि छपरा को वर्ल्ड क्लास का सिटी बनाने का वादा कर रहे हैं आज इसी क्रम में अजय कुमार सिंह से बातचीत हुई जिसमें उन्होंने कहा कि छपरा की मूलभूत समस्याओं से न यहां के स्थानीय विधायक और न सांसद को मतलब है छपरा के लोग अपनी जन समस्याओं को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि के पास जाते हैं तो उनकी आवाज नहीं सुनी जाती है इसी कारण से वे मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि छपरा को साफ सुथरा और समृद्ध शहर बनाने के लिए जो कुछ भी हो सकता है उसे पूरा करेंगे उन्होंने कहा कि वह वादा नहीं करते बल्कि उसे पूरा करने में विश्वास रखते हैं बरसों से छपरा के लोगों का बिना किसी पद पर रहते हुए सहयोग कर रहे हैं जहां भी आम आदमी की समस्याएं होती हैं अजय सिंह सबसे पहले हाजिर होते हैं उन्होंने कहा कि वे पद के लोग में चुनाव नहीं लड़ रहे बल्कि लोगों के जन अभाव को देखते हुए चुनाव लड़ रहे हैं अगर छपरा से चुनाव जीतते हैं तो छपरा की आम जनता की जीत होगी और छपरा को ऐसा शहर जरूर बना देंगे जिस पर पूरे बिहार के लोगों को गर्व होगा।