संवाद
बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड में एक गांव में छेड़खानी के आरोप में पकड़े गये एक युवक को पंचायत की तुगलकी फरमान से सबके सामने थूक चाटने को विवश होना पड़ा. जानकारी के मुताबिक बड़हिया प्रखंड के एजनीघाट पंचायत के एक गांव में शुक्रवार की देर रात एक अधेड़ एक महिला के घर में जबरन प्रवेश कर गया। अधेड़ ने इस बीच महिला के साथ गलत काम करने की कोशिश की। जब महिला ने शोर-गुल किया तो अधेड़ वहां से भाग निकला। हालांकि भागने के क्रम में वह अपना लूंगी और टॉर्च वहीं छोड़ गया। पीड़ित महिला ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही गांव के लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी। घटना की जानकारी होने के बाद सुबह पंचायत बैठी और सरपंच-पंच इसमें शामिल हुए। साथ ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भी मौजूदगी रही। पंचायत में पीड़ित पक्ष ने रात की घटना का जिक्र करते हुए आरोपित को दंडित करने का अनुरोध किया।
पंचायत के फैसले में सभी पंचों एवं दोनों पक्षों के बयान को सुनने के बाद निर्णय लिया गया कि आरोपित व्यक्ति पांच बार कान पकड़ कर उठक बैठक करेंगे एवं थूक चाटना है।