मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है इसी क्रम में भागलपुर जिले से बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित अंबेडकर कॉलोनी के पीछे कुप्पा घाट के पुल पर सोमवार की सुबह एक महिला का गला रेत कर तब मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। पति ने पत्नी के अवैध संबंध के कारण हत्या की आशंका जताई है। वहीं महिला के मायके पक्ष के लोगों ने पति द्वारा हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक सुबह महिला का गला रेत कर सब मिलने के संबंध में बताया जा रहा है। 28 वर्षीय महिला जूली देवी के मोबाइल पर रविवार देर रात किसी का फोन आया था। इसके बाद वह अचानक अपने पति और बच्चों को सोया हुआ छोड़ कर घर से निकल गई सुबह होने पर उनके पास लोगों ने महिला का शव देखा और उसके बाद उसकी सूचना महिला के परिवार के लोगों को और पुलिस को दी।