मिथिला हिन्दी न्यूज :- हिंदी में बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। एक बड़ी वारदात मोतिहारी से आ रही है जहां टहलने निकले पैक्स अध्यक्ष को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है घायल पैक्स अध्यक्ष संजय शुक्ला को मोतिहारी नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है गोली उनके कंधे पर लगी है। जानकारी के मुताबिक अनुसार एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया। घायल संजय शुक्ला मुसाफिर थाना के बसवरिया पैक्स के अध्यक्ष है। लोगों ने आनन-फानन में उनको मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।