संवाद
बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की ओर से 66वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। कुल 1828 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 66वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है. पटना अवस्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. आयोग परीक्षा में सफल कुल 1,828 उम्मीदवारों का परीक्षाफल जारी किया.
साढ़े चार लाख लोगों ने किए थे आवेदन
आपको बता दें कि 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बीपीएससी की ओर से वर्ष 2020 में ही अधिसूचना निकाली गई थी। तब करीब सात सौ पदोें के लिए 4,49,450 आवेदन आयोग को मिले थे। आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन माध्यम के जरिए पूरी की गई थी। इन पदों के लिए राज्य के 35 शहरों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी।
जुलाई 2021 में हुई थी मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए जुलाई 2021 में मुख्य परीक्षा हुई थी। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्य परीक्षा में सामान्य वर्ग से 3497, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से 902, एससी से 1503, एसटी से 78, अन्य पिछड़ा वर्ग से 1586, पिछड़ा वर्ग से 1199 एवं पिछड़ा महिला वर्ग से 232 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
इन विभागों को मिलेंगे अधिकारी
गन्ना उद्योग विभाग - ईंख पदाधिकारी
श्रम संसाधन विभाग - नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी
गृह विभाग - बिहार प्रोबेशन सेवा पदाधिकारी
परिवहन विभाग - अपर जिला परिवहन पदाधिकारी
नगर विकास सह आवास विभाग - नगर कार्यपालक पदाधिकारी
उपभोक्ता संरक्षण विभाग
गृह विभाग - डीएसपी
गृह विभाग - विशेष शाखा में जिला समादेष्टा
गृह विभाग - काराधीक्षक
वाणिज्य कर विभाग - राज्य कर सहायक आयुक्त
निर्वाचन विभाग - अवर निर्वाचन पदाधिकारी