मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में विधान परिषद चुनाव के नतीजे आ चुके हैं बिहार विधान परिषद में 24 सीट पर हुए चुनाव में 1 सीट कांग्रेस ने पाई है। वह खगरिया मैं कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार की जीत पर समर्थकों ने ऐसा जश्न मनाया कि उस पर कार्यवाही होगी दरअसल कांग्रेस समर्थक खगरिया के पूर्व प्रमुख अपने नेता की जीत के इतने खुश हुए पिस्तौल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे मानसी प्रखंड के पूर्व प्रमुख बलबीर चंद उर्फ चांद यादव का पिस्तौल से फायरिंग करते वीडियो वायरल हो रहा है। एक के बाद एक तीन गोलियां चलाई अब इस मामले में मानसिक पुलिस का कहना है कि उसे फायरिंग किए जाने की सूचना मिली लेकिन वीडियो देखने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।