मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने एक ट्वीट से बिहार में सियासी हलचल बढ़ा दी है। दरअसल उन्होंने एक ट्वीट के जरिए इस्तीफा देने की बात कही है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि तेज प्रताप विधानसभा से इस्तीफा देंगे या अपनी पार्टी की सदस्यता से।25 अप्रैल की देर शाम तेज प्रताप यादव ने खुद का इस्तीफा देने को लेकर ट्वीट में लिखा, “मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया। सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा।”इससे पहले तेज प्रताप यादव उस समय एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए जब इफ्तार पार्टी के दिन उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी के घर में एक नहीं, कई लोगों के साथ मारपीट की. रिपोर्ट के अनुसार, RJD के प्रदेश कार्यालय में इस्तीफा देने पहुंचे पार्टी के युवा महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाए.