मिथिला हिन्दी न्यूज :- गया-जहानाबाद-अरवल विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से राजद के कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव विजयी रहे. आरजेडी के कुमार नागेंद्र को 3795 वोट और जदयू की मनोरमा देवी को 3267 वोट मिले.आपको बंता दे बिहार विधान परिषद चुनाव मे NDA को भारी बढ़त , अब तक आए 13 सीटों के परिणाम मे भाजपा की 6, जदयू की 3, राजद की 2,आरएलजेपी की 1, निर्दलीय की 1 सीट पर जीत हुई है.