मिथिला हिन्दी न्यूज :- आज समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है दलसिंहसराय एनएच 28 ढेपुरा राजीव होटल के पास अनियंत्रित बस चालक ने खड़े ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी जिसमें बस में सवार लगभग 24 लोग जख्मी हो गए वही गंभीर अवस्था मे घायल आधे दर्जन लोगो को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उन सब का इलाज जारी है, घटना के बारे में बताया जाता है कि सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करपुरीग्राम से दाह संस्कार को लेकर बेगूसराय जिले के अयोध्या घाट गए हुए थे। वहीं वापस लौटने के क्रम में बस चालक ने अपना संतुलन खो दिया और एक खड़े ट्रक में ठोकर मार दी,जिसमें बस में सवार 50 लोग चोटिल हो गए।वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है,वही अन्य लोगों का इलाज दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल व निजी क्लीनिक में चल रहा है।वही घटना के संबंध में घायलों के परिजन को सूचना दे दी गयी है।