कल देर शाम पहाड़पुर और नयागांव के बीच धनहारा पुल के पास बांग्ला चौक पर गिरा पड़ा था शव
मिथिला हिन्दी न्यूज शिवहर----शहर के सब्जी व्यवसाई की संदिग्ध हालत में मौत होने पर आक्रोशित लोगों ने एनएच- 104 सडक को दुर्गा सब्जी मंडी के मुख्य द्वार के पास जाम करते हुए आगजनी कर विरोध कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि नगर परिषद शिवहर वार्ड नंबर 4 निवासी विजय साह के पुत्र 26 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार की मौत नयागांव एवं पहाड़पुर के बीच बांग्ला चौक जो धनहारा के मोड़ के पास है के आसपास सड़क के किनारे बाइक गिरा रहने तथा युवक की संदिग्ध हालत में मौत हुई है।परिजनों ने बताया है कि कल मधुबन से सब्जी लेकर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से देर शाम तकरीबन 7-8 बजे के आसपास लौटने वाला था लेकिन देर होते देख कर उससे फोन पर संपर्क साधा गया काफी फोन किया गया तो उठा नहीं रहा था। काफी फोन करने के बाद श्यामपुर थाना के द्वारा फोन उठाया गया और घटित घटना की सूचना दी गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना की गाड़ी से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटना बाइक को बरामद कर लिया है।हालांकि परिजनों ने बताया है कि युवक के पीठ पर चोट के निशान है।एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।