मिथिला हिन्दी न्यूज :- दुनियाभर में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर तेजी देखने को मिल रही है. चीन में तो हालात बेहद खराब बने हुए हैं. अमेरिका में भी कोरोना वायरस संक्रमण से बड़ी संख्या में लोग फिर से संक्रमित हो रहे हैं. इस बीच अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा बुधवार को बढ़कर 10 लाख यानी एक मिलियन को पार कर गया है। इसे लेकर गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान जारी कर कहा कि देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 10 लाख पार हो गई है, जो कि हमारे लिए एक बेहद दुखद आंकड़ा है। यह उन लोगों के दर्द को स्वीकार करने का पल है, जिन्होंने अपनों को खोया है।
राष्ट्रपति ने कहा कि हमें अब भी इस बीमारी से सतर्क रहने की जरूरत है। अमेरिका जांच, टीकाकरण और कोरोना पर काबू पाने के लिए फंड बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस से आर्थिक सहायता बढ़ाने की मांग भी की है।