संवाद
बीजेपी ने राज्यसभा के लिए 16 उम्मीदवार के नाम घोषित किये यूपी से डा लक्ष्मीकांत बाजपेयी, राधा मोहन अग्रवाल, सुरेंद्र नागर और संगीता यादव, दर्शना सिंह और बाबूराम निषाद को टिकट, उत्तराखंड से कल्पना सैनी को टिकट, मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार को टिकट, कर्नाटक से निर्मला सीतारमण, जग्गेश को मिला टिकट, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल, अनिल सुखदेव राव बोंडे को टिकट, राजस्थान से घनश्याम तिवारी को टिकट, बिहार से सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल को टिकट, हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार होंगे। शंभू शरण पटेल का नाम सबसे चौंकाने वाला है। हालांकि, शंभू शरण पटेल पुराने कार्यकर्ता हैं। इससे पहले वह पिछड़े पिछड़ा मोर्चा में सहसंयोजक थे। संजय जयसवाल की टीम में इनको प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी। अब भाजपा आलाकमान ने उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है। भाजपा ने एक पुराने कार्यकर्ता के तौर पर शंभू शरण पटेल को टिकट दिया है।हालांकि जातीय समीकरण की बात करें तो भाजपा ने शंभू शरण पटेल के जरिए कुर्मी कार्ड खेला है। शंभू शरण पटेल अवधिया कुर्मी हैं। और इनको राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर जेडीयू के सामने बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है। सतीश चंद दुबे की बात करें तो विधायक रहे सतीश चंद्र दुबे को बीजेपी ने 2014 में बाल्मीकि नगर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। ब्राह्मण समाज से आने वाले सतीश चंद दूबे मोतिहारी और आसपास के इलाकों में अपनी अच्छी खासी पैठ रखते हैं।