2 जून को BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल, 18 मई को दिया था कांग्रेस से इस्तीफा........
मिथिला हिन्दी न्यूज :- गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। क्योंकि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल अब बीजेपी में जाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पटेल 2 जून को बीजेपी में शामिल होंगे। हार्दिक पटेल ने 18 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था।
बता दें कि हार्दिक पटेल को कांग्रेस ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था। लेकिन वे इससे खुश नहीं थे। उनका कहना था कि उनको फैसले लेने की स्वतंत्रता और अधिकार नहीं था। इसी से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।