मिथिला हिन्दी न्यूज :- 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में मैथिली फिल्म 'धुइन' को ऑफिशियल इंट्री मिली है. इस फिल्म का निर्देशन अचल मिश्रा ने किया है. फिल्म में तकरीबन सभी थियेटर आर्टिस्ट काम कर रहे हैं. इस फिल्म का हर दृश्य अपने आप में एक कहानी बयां करती है. यह सिर्फ मिथिला के लिए नहीं पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है. क्षेत्रीय भाषा की फिल्म को ऑफिशियल इंट्री मिलना बड़ी बात है. बिहार, झारखंड और यूपी सहित हिंदी बेल्ट वाले राज्य के कलाकार मुंबई में जाकर स्ट्रगल करते हैं. हमने इस फिल्म के जरिए बताने की कोशिश की है कि एक थियेटर आर्टिस्ट मुंबई में कैसे निजी जीवन और काम के बीच जूझता है. वो पारिवारिक, आर्थिक और सामाजिक उलझन में फंसा होता है. ऐसे में खुद को घर से दूर जाकर उन मुश्किलों में खुद को साबित करना आसान नहीं होता.फिल्म में अभिनव झा, विजय कुमार साह, प्रशांत राणा और सत्येंद्र झा ने बेहतरीन अभिनय से फिल्म को यादगार बना दिया है. निर्देशक अचल मिश्रा इससे पहले मैथिली फिल्म 'गामक घर' बना चुके हैं, जो देश-विदेश के कई फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड पाने में सफल रहा. निर्देशक अचल मिश्रा की पढ़ाई लिखाई लंदन में हुई है. उसके बावजूद अपनी सभ्य्ता और संस्कृति को लेकर वे मैथिली फिल्म निर्माण में जुटे हुए हैं.