मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के सीवान जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े इंडियन बैंक से 20 लाख रुपये लूट लिए। लूट की इस बड़ी वारदात से पुरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जनकारी के अनुसार सभी अपराधी चेहरे पर नकाब पहने हुए थे। सुबह में बैंक खुलने के कुछ ही देर में बाद अपराधी अचानक इंडियन बैंक की शाखा में एक साथ घुस गये और सबसे पहले बैंक के मैनेजर और कर्मचारियों गन प्वाइंट पर लिया और डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. 20 लाख लूटने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. जैसे ही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीवान एसपी और एसडीपीओ पहुंचे जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी ली. नगर थाना क्षेत्र के छपरा रोड राजेन्द्र पथ में हुई इस घटना की हर एंगल से जांच पुलिस कर रही है. बैंक और इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है।