सारण जिला के भेल्दी थाना कुछ दूर पर में अपनी मां के साथ सो रहे 2 वर्षीय बच्चे के उपर ट्रैक्टर चल जाने की वजह से मौत हो गई। बताते चले लगभग 9:00 के करीब भेल्दी थाना के बगल में स्थानीय निवासी जितेंद्र गिरी के परिवार के सदस्य अपने घर के बाहर में बच्चों के संग अभी सोने की तैयारी हो रही थी। तब तक एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक सीधे उनके घर की ओर आकर सो रहे परिवार के सदस्यों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिसके बाद सो रहे बच्चे अजीत कुमार उस लड्डू उम्र लगभग 2 वर्ष घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी मां की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हालांकि घटने के बाद बच्चे को अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई थी घरवालों का आरोप है कि ड्राइवर नशे की हालत में था जैसे ही परिवार वालों की पता चला घर के सामने सड़क को जाम कर कर दिया गया जिससे वाहन की आवागमन साफ बंद हो गई।