मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के सासाराम से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां दो मासूम बच्चों की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा कोचस के ओझवलिया गांव में हुआ। मृतक दोनों बच्चों की पहचान ओझवलिया निवासी मंटू यादव के बेटों के रूप में हुई है। मृतक मुकेश कुमार व आकाश कुमार क्रमश: 5वीं व चौथी कक्षा के छात्र थे।जनकारी के अनुसार खेलने के दौरान दोनों बच्चे एक कार के अंदर चले गए। कार अंदर से लॉक हो गया। जिसके कारण दोनों बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने ही गांव में कोहराम मच गया। मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।