मिथिला हिन्दी न्यूज :- आंधी पानी ने गुरुवार को बिहार में जमकर कहर बरपाया है। दोपहर बाद आई आंधी ने 27 लोगों की जान ले ली है। भागलपुर और मुजफ्फरपुर में छह-छह लोगों की मौत हो गई। लखीसराय और सारण जिले में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई है। वैशाली और मुंगेर में दो-दो, बांका, जमुई, कटिहार, किशनगंज, जहानाबाद, पूर्णिया , खगड़िया, अररिया, नालंदा व बेगूसराय में एक-एक की मौत हो गई। एनएच और रेलवे ट्रैक पर तार व पेड़ गिरने से सड़क व रेल यातायात बाधित रहा। सहरसा में ओएचई तार टूटने से तीन घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप रहा।बांका में पंजवारा-धोरैया स्टेट हाईवे 84 मुख्य मार्ग पर पंजवारा पैक्स गोदाम के पास तेज आंधी से सड़क के बीचोबीच लगाया गया पथ प्रदर्शक बोर्ड बीच सड़क पर गिरने से मुख्य मार्ग जाम हो गया। गोपालगंज में धूल भरी तेज़ आंधी तूफान से मौसम का मिज़ाज़ बदल गया। बूंदाबांदी भी हुई।