मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही बांका जिला से जहां रजौन थाना क्षेत्र में एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हुई है. भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर बनगांव के पास ये हादसा हुआ. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दो लोगों को जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन दोनों की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य जख्मी के इलाज चल रहे होने की सूचना है. सभी कार सवार ही शिकार हुए हैं।