मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर आ रही है मनेर से जहां गंगा नदी में ओवर लोड बालू से लदी 3 नाव एक के बाद एक डूब गयी। मौसम विभाग ने जारी अलर में तेज आंधी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी थी। तेज आंधी के वजह से ही तीन नाव डूब गया। जनकारी के अनुसार नाव पर बालू हुआ था और मजदूर नाविक सवार थे। जैसे ही नाव गंगा नदी में डूबी नाव पर सवार सभी लोग गंगा में कूद पड़े और तैरकर अपनी जान बचायी।