मिथिला हिन्दी न्यूज पटना। पटना का वार्ड 44 चर्चा में है इस वार्ड में जहां-जहां कचरा जोन हुआ करता था अब सेल्फी जोन बन गया है साफ सफाई ऐसी कि आपको लगेगा ही नहीं कि आप राजधानी पटना में है। पूरे वार्ड में स्ट्रीट लाइट जल निकासी सड़कों का निर्माण घर से कचरा उठाव की व्यवस्था है।वार्ड 44 की वार्ड पार्षद माला सिन्हा जिनके पति सितेश रमन भी बिहार के चर्चित समाजसेवी है पिछली बार पटना नगर निगम के वार्ड 44 से चुनाव लड़ने से पूर्व माला सिन्हा के पति सितेश रमन ने अपने इलाके के एक सड़क का जीर्णोद्धार अपने निजी कोष से करवाया। इस सड़क के निर्माण को लेकर यह दंपत्ति राष्ट्रीय स्तर तक चर्चा में आ गया। इलाके के लोगों ने वार्ड पार्षद बनाया उसके बाद कार्यों की झड़ी लग गई सभी सड़कों का निर्माण जल निकासी की व्यवस्था सफाई की व्यवस्था इलाके में कई पार्क का निर्माण छठ घाट का निर्माण गरीब तबकों के लिए राशन और आवास की व्यवस्था वृद्धावस्था पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन की व्यवस्था की गई जहां सरकारी फंड कम पड़ा वहां इन्होंने अपने निजी कोष से लोगों की सहायता की। यही कारण है कि चुनाव पूर्व किए गए सर्वे में पटना के सर्वश्रेष्ठ वार्ड पार्षद के रूप में वार्ड नम्बर 44 से माला सिन्हा एकबार फिर से आगे हैं. सीतेश रमण और माला सिन्हा के काम से इलाके के लोग काफी प्रभावित हैं. दोनों के कुशल नेतृत्व से लोग काफी खुश भी हैं. काम के बदौलत लोग फिर से माला सिन्हा के पक्ष में हैं. क्षेत्र में काम की चर्चा है. इनका वार्ड आदर्श वार्ड के रूप में सुमार है. यानी वार्ड नम्बर 44 से माला सिन्हा आगे हैं. इलाके के लोग कहते हैं कि यहां पर 100 फ़ीसदी कार्य हुआ है आपको वार्ड 44 में कोई ऐसा इलाका नहीं मिलेगा जहां स्ट्रीट लाइट नहीं जलती हो समय-समय पर नालियों की सफाई होती है फागिंग मशीन से मच्छर मारने वाली दवाई का छिड़काव किया जाता है वार्ड पार्षद खुद सालों भर सक्रिय रहती हैं लोगों के सुख-दुख की भागीदार होती है जिसकी जिस रूप में सहायता कर सकती हैं करती है। पटना के अन्य वार्ड की अपेक्षा यहां का विकास तेजी से हुआ है जहां कहीं भी सरकारी फंड कम पड़ा है माला सिन्हा ने वहां भी अपने निजी कोष से काम करवाया है।