अपराध के खबरें

6 जून से 14 जून तक पटना से सटे चंडासी गौरीचक में 108 कुंडलिया अति रुद्र महायज्ञ का आयोजन

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज पटना।गौरीचक से सटे चंडासी हर-हर महादेव मंदिर प्रांगण में 6 जून से 14 जून तक भव्य 108 कुंड लिए अति रुद्र महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है यज्ञ आयोजन समिति से जुड़े जितेंद्र कुमार ने बताया कि या अभी तक का सबसे बड़ा महायज्ञ होगा जिसमें देश भर से जुटे साधु संत महात्मा भगवान रुद्र की आराधना करेंगे। महायज्ञ को सफल बनाने के लिए सभी कमेटियों का गठन किया गया है जिसमें सुरक्षा कमेटी भोजन कमेटी स्वागत समिति प्रमुख है जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं भक्तों को मास्क लाना अनिवार्य किया गया है। यज्ञ प्रारंभ होने के पूर्व भव्य जल भरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु भाग लेंगे इसमें हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण का कार्यक्रम है। यज्ञ आचार्य विंध्याचल के पंडित
महेश घर शुक्ल जी महाराज है। वृंदावन मथुरा के चर्चित कथावाचक सुदामा जी महाराज का आगमन भी हो रहा है। यज्ञ स्थल पर 108 फीट अर्धनारीश्वर भगवान शिव की मूर्ति का अनावरण भी होना है। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन महा भागवत कथा रासलीला और महा भंडारा का आयोजन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live