मिथिला हिन्दी न्यूज :- शनिवार का दिन कोसी और मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक रहा। 88 साल बाद झंझारपुर से रेलवे नेटवर्क से कोसी क्षेत्र जुड़ा। सहरसा स्टेशन पर शाम 6:00 बजे जैसे डेमू उद्घाटन स्पेशल ट्रेन(05553) पहुंची देखने को इंतजार में खड़े लोग खुशी से उछल पड़े। ट्रेन से उतरे यात्री भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झंझारपुर सहरसा उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को रवाना करने के बाद अपने संबोधन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 88 साल बाद इस क्षेत्र के लोगों की बड़ी समस्या समाधान हुआ है इस रेलखंड चालू होने से कोसी नदी के दोनों छोर के लोग की वर्षों पुरानी लंबित मांग पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री का विजन है कि पूर्वी क्षेत्र के उदय से भारत का उदय संभव है। झंझारपुर के में कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, सांसद राम प्रीत मंडल सांसद दिलेश्वर कामैत, संसारपुर विधायक नीतीश मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।