मिथिला हिन्दी न्यूज शिवहर---शिवहर से पिपराही जाने वाली लचका पुल के पास एक प्राइवेट स्कूल के निजी बस के द्वारा एक ऑटो को ठोकर मार देने के कारण ऑटो में सवार एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला बुरी तरह से घायल हो गया है।
ठोकर मार कर प्राइवेट स्कूल के बस तेजी से पिपराही की तरफ भाग गया है। घायल महिला ऑटो पर सवार थी ठोकर लगने के कारण बस का चक्का महिला को कुचलते हुए फरार हो गया है।
वहीं घायल को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है।