मिथिला हिन्दी न्यूज :- रेलवे ने जयनगर से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15527 के समय में आंशिक बदलाव किया है। यह ट्रेन अब अपना सफर पूरा करने में पहले से अधिक समय लेगी। ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन जयनगर से अब 25 मिनट पहले ही खुल जाएगी। जयनगर में पुराने समय सुबह 03.40 बजे की बजाय 03.15 बजे ही खुल जाएगी। खजौली स्टेशन पर यह ट्रेन 03.52 की बजाय 03.27 बजे पहुंचेगी और 03.54 की बजाय 03.29 बजे खुल जाएगी। इसी तरह यह ट्रेन राजनगर स्टेशन पर 04.03 बजे आगमन, 04.05 बजे प्रस्थान की बजाय 03.38 बजे आकर 03.40 बजे चलेगी।