शाहपुर पटोरी । जी. एम आर डी कॉलेज मोहनपुर (समस्तीपुर) द्वारा न्यू इंडिया@75 कैंपेन कार्यक्रम के तहत तीन चरणों में ऑनलाइन - वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता(13-20 अगस्त 2021), पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता(12-20 अक्टूबर 2021) एवं भाषण प्रतियोगिता (1-7 दिसंबर 2021) में भाग लेने वाले प्रतिभागियों,महाविद्यालय स्तर पर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त एवं जिला स्तर पर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों साथ ही साथ ऑनलाइन क्विज 2021 में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को रेड रिबन क्लब,बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी,पटना एवं राज्य स्वास्थ्य समिति,पटना द्वारा पुरस्कार के रूप में पुस्तक एवं सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।
महाविद्यालय में दिनांक -14/05/2022 को 11:30 बजे तीनों चरणों के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को पुस्तक एवं सर्टिफिकेट एवं अन्य प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किए जाएंगे।