लालच सबसे बुरी बला....
जहानाबाद जिले के इस मॉल में मिली अचानक से 70% बंपर छूट...तो मच गई लूट, इस डिस्काउंट के बाद जुटी हुई अपार भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस तक बुलानी पड़ गई.!
मिथिला हिन्दी न्यूज :- जहानाबाद के एसबीआई कैम्स के समीप संचालित YL-mart में समान खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उम्र पर भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसको देखते हुए मॉल प्रबंधन की ओर से पुलिस को बुलानी पड़ी तब फिर किसी प्रकार से भीड़ को नियंत्रित किया गया। भीड़ के कारण कई महिलाओं लाइन में खरी खरी बेहोश हो गई. जानकारी के मुताबिक मॉल संचालक की ओर से शहर में लोगों को बताया गया कि 19 मई से मॉल की समान पर 70% तक छूट है. यही कारण था कि गुरुवार को मॉल खुलते ही बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मॉल प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था भी नहीं किया गया था।