मिथिला हिन्दी न्यूज :- बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के लिए साल 2021 काफी मुश्किलों भरा रहा। दरअसल, पिछले साल उनके बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में जेल की हवा खानी पड़ी थी। बेटे पर लगे इतने बड़े आरोप लगने के बावजूद शाहरुख ने डाट कर सभी चीज़ों का सामना किया और फिर बेटे को लगभग एक महीने बाद जमानत दिलवाकर माने। वहीं अब कुछ समय पहले ही अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर शाहरुख ने वापसी कर ली है।इसके बाद केस में गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर वापसी दर्ज करा दी है. आर्यन खान की बहन सुहाना खान फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू करने वाली हैं. आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर 'बेबी सिस्टर' को फिल्म डेब्यू की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर की है. शनिवार की सुबह फिल्ममेकर जोया अख्तर और नेटफ्लिक्स ने फिल्म 'द आर्चीज' की घोषणा की. इसके साथ ही यह बताया कि इस फिल्म से एक नहीं बल्कि तीन स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं. इसमें सुहाना खान के अलावा बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी हैं। आपको बता दें सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्या नंदा की फिल्म 'द आर्चीज' का टीजर आउट हो गया है। जोया अख्तर की इस फिल्म के जरिए तीनों अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के टीजर में तीनों का अलग-अलग अवतार देखने को मिल रहा है। बताते चलें कि ये मूवी 'द आर्चीज कॉमिक' का अडैप्शन है। वहीं, इस मूवी का टीजर आउट होते ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो उठे हैं। टीजर पर फैंस को बेशुमार प्यार बरसाते देखा जा रहा है।
फिल्म के टीजर में सभी स्टारकास्ट्स अपने-अपने कैरेक्टर में खूब फब रहे हैं। इसके साथ ही इसमें आर्चीज और उसकी गैंग के बीच की फ्रेंडशिप और शानदार बॉन्ड भी दिख रहा है। फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्या नंदा के अलावा मिहीर अहुजा, युवराज मेंडा, वेदांग रायना, डीओटी भी हैं।