मिथिला हिन्दी न्यूज छपरा। छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना पंचायत निवासी वरिष्ठ फिल्म पत्रकार व फिल्म सेंसर बोर्ड( सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार) कोलकाता बोर्ड के सदस्य अनूप नारायण सिंह को बिहार सरकार गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव ने बिहार के लोक कलाओं के संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया यह सम्मान रविवार को अरवल जिला मुख्यालय में आयोजित युवा संवाद में प्रदान किया गया इस अवसर पर अरवल के एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी एलआईबी के लव कुमार सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। सर्व विदित हो कि वर्ष 2021 में भारत सरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय ने छपरा निवासी फिल्म पत्रकार अनूप नारायण सिंह को फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता एडवाइजरी कमिटी का 3 वर्षों के लिए सदस्य बनाया है अनूप पिछले डेढ़ दशकों से फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय अखबारों और राष्ट्रीय चैनलों के लिए काम कर चुके हैं। फिलहाल में भोजपुरी लोक संस्कृति पर शोध कार्य कर रहे है। जी नेटवर्क के चैनल जी गंगा पर उनका साप्ताहिक कार्यक्रम भोजपुरिया टनाटन देश दुनिया में धूम मचाए हुए है। अनूप नारायण सिंह सारण के जिला प्रभारी मंत्री व राज्य के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के निजी मीडिया सलाहकार भी हैं।