मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में लगातार अमानवीयता की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। अव्यवस्था का शिकार होकर गरीब इंसान किस तरह से अपनों के इलाज के लिए परेशान हो रहा है इसकी ताजा तस्वीर रोहतास जिले के रोहतास नगर पंचायत मुख्यालय के अकबरपुर में एक मां अपनी बेटी को लेकर और समुचित इलाज नहीं हो सका। इस बाबत में मां बीमार बेटी को खेला पर लेकर भटकती रही तो इसका वीडियो किसी ने मना लिया जॉब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है अकबरपुर के राकेश पासवान की 25 वर्षीय बेटी उर्मिला देवी की तबीयत खराब थी जिसे खेला पर लेकर उसकी मां और भाई अकबरपुर बाजार लाए थे किसी प्राइवेट डॉक्टर से दिखाने। मां मनोरमा देवी ने बताया कि बेटी कि किडनी की बीमारी हैह उससे डॉक्टर ने जवाब दे दिया है तकलीफ बढ़ने पर किसी प्राइवेट डॉक्टर से दिखाने के लिए ठेले पर लाए हैं।