मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में अजीबो-गरीब फल मिले हैं. ये फल पटाखे की तरह फूट रहे हैं
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़वानी जिले में पटाखे की तरह फटने वाले फल मिले हैं। पलसूद से 7 किमी दूर उमेदड़ा गांव में एक पेड़ पर लगे ये फल जमीन पर फेंकने पर फट रहे हैं। ये दिखने में बिल्कुल नारियल जैसे हैं। फल फूटने से डेहरी फलिया निवासी शांतिलाल भायल घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तो मामला सामने आया। पुलिस और वन विभाग के अमले ने गांव पहुंचकर फल के सैंपल लिए हैं। टीम ने एक फल फेंककर देखा, तो वो पटाखे की तरह फटा।वन विभाग की टीम भी जब माैके पर पहुंची ताे फलाें के फटने की बात उनके गले नहीं उतरी। इसके बाद एक फल काे जमीन पर फेंककर देखा ताे वह तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे वन विभाग के अधिकारी भी उलझन में पड़ गए। दरअसल गांव का शांतिलाल अपने खेत में पेड़ाें काे काटने में जुटा हुआ था, इसी दाैरान एक फल नीचे गिरा और तेज आवाज के साथ फट गया। इस हादसे में उसकी एक उंगली भी चाेटिल हाे गई। आसपास खेताें में काम करने वाले लाेगाें ने जब शांतिलाल काे चाेटिल हालत में देखा ताे वह भी उसके पास पहुंचे और घायल हाेने की वजह पूछी। जब उसने पेड़ से फल गिरने के बाद पटाखे जैसे फूटने की बात कही ताे किसी काे हजम नहीं हुई। इसके बाद अन्य लाेगाें ने भी जब फलाें काे फेंककर देखा ताे वह फट गए। इसके बाद घायल काे अस्पताल पहुंचाया गया ताे वन विभाग और पुलिस तक भी यह बात पहुंच गई।