मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में आंगनवाड़ी सेविकाओं की बहाली में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिलने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन के मूड में है उन्होंने गहरी नाराजगी जताई है इस पर। आंगनबाड़ी सेविकाओं की बहाली की प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार के कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं की बहाली में धांधली के कई मामले आए। इस बाबत में मुख्यमंत्री ने तत्काल मुख्य सचिव को तलब किया मुख्य सचिव को निर्देश दिया अगले कैबिनेट में आंगनबाड़ी सेविकाओं की बहाली से जुड़ी नियमावली में बदलाव का प्रस्ताव पेश कर दिया जाएगा। समाज कल्याण विभाग में जारी इस गड़बड़ी को लेकर नीतीश कुमार ने नाराजगी जताई ।