अपराध के खबरें

अयोध्या मथुरा विश्वनाथ तीनो लेंगे एक साथ के नारों से गूंजा पटना महानगर

अनूप नारायण सिंह 
पटना।पटना जिले के कंकड़बाग में आज अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व मे दक्षणि बिहार के प्रांत अध्यक्ष मध्वलाल कश्यप और राष्ट्रीय बजरंग दल के बिभाग अध्यक्ष दीपक सिंह कंकड़बाग अध्यक्ष मनीष कुमार कंकड़बाग उपाध्यक्ष सोनु प्रताप सिंह संयोजक प्रंशत कुमार निराला पटना महानगर सदस्य सिंटू कुमार एबं हमारे बहुत सारे वीर बजरंगी भाइयों के अध्यक्षता में ज्ञानवापी मस्जिद में विशालकाय शिवलिंग मिलने की खुशी में आज कार्यकर्ताओं के साथ में जेलश्वर मंदिर कंकड़बाग में जशन के साथ एक दूसरे को बधाई देते उत्सव मनाया गया वही दक्षणि बिहार के प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि मुगलों और आक्रांताओं द्वारा जिस प्रकार से सनातनी इतिहास को रौंदा गया वो सब अब हम कानूनन एवं संविधान के दायरे से ले कर रहेंगे विभाग अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि इस मामले को कोर्ट अपने न्यायिक शक्ति का उपयोग कर ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग एवं सिंगार गोरी पर हिंदुओं को पूजा अर्चना का अधिकार दें तथा सरकार भगवान विश्वनाथ के मंदिर को विधर्मीओ से मुक्त करा कर हिंदू समाज की आस्था का आदर करें तथा भव्य मंदिर का मार्ग प्रशस्त करें 
   अयोध्या मथुरा विश्वनाथ तीनो लेंगे एक साथ साथ ही संगठन के कार्यकर्ता एक स्वर में समर्थन करते हुए हर हर महादेव के गगनभेदी नारे लगाए,वही अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष मनीष कुमार एबं उपाध्यक्ष सोनू प्रताप सिंह ने कहा की जल्द ही पटना महानगर मे कुछ विशेष होने वाला हैं कार्यक्रम में उपस्थित ओजस्वी की तुलसी जी, पटनासिटी अध्यक्ष अजय जी और हजारों की संख्या में बजरंगी शामिल हुए। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live