गोपालगंज -: गोपालगंज जिले के लड़के से बेपनाह प्यार करने वाली सात समंदर पार से फिलीपींस से गोपालगंज जिले तक आ पहुंची वेलमुन डुमरा अपनी शादी के लिए, आगे आपकों बता दें कि वो स्पेशल वीजा लेकर गोपालगंज आई हुई हैं। आगे आपकों बता दें कि इन्होंने गोपालगंज जिले के धीरज के साथ हिंदू रीति-रिवाज और पूरे विधि विधान के साथ बिहार के गोपालगंज जिले के मुरार बतराहा गांव में विवाह रचाई है। और आपकों बता दें कि शादी के बंधन में बंधे यह दोनों प्रेमी युगल फिलीपींस में ही नौकरी करते हैं।