अपराध के खबरें

बिहार से नाबालिग को अगवा कर झारखंड में दुष्कर्म

संवाद


मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के कैमूर में नाबालिग छात्रा के अपहरण के बाद रेप करने का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा बीते 23 मई को स्कूल में फॉर्म भरने के लिए अपने दादा के साथ पहुंची थी। इसी दौरान किसी काम के सिलसिले में छात्रा के दादा चांद बाजार में चले गए। ऐसे में छात्रा स्कूल से फार्म भरने के लिए जैसे ही चांद बाजार आ रही थी कि बीच रास्ते में चांद थाना क्षेत्र के कुड्डी गांव निवासी रामबचन राम का पुत्र रामनिवास राम छात्रा को ऑटो में जबरन बिठा लिया और उसका मुंह बंद कर दिया।रामनिवास राम छात्रा को अगवा कर सीधे रांची निकल गया जहां उसके साथ जबरन मुंह काला किया. किसी तरह नाबालिग छात्रा गुरुवार को रांची से अपने गांव पहुंची तो डरी-सहमी छात्रा ने पूरी घटना से अपने परिवार वालों को अवगत कराया. परिजनों ने महिला थाना भभुआ पहुंचकर लिखित तौर पर पुलिस को मामले की जानकारी दी.मामले को देखकर पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद दुष्कर्म के आरोपी रामनिवास राम को गुरुवार की देर रात भभुआ चौक से गिरफ्तार कर लिया. महिला थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है. साथ ही 164 के तहत छात्रा का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live