मिथिला हिन्दी न्यूज :- बेल पर हाल ही में जेल से रिहा हुए सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। महाराष्ट्र सरकार राणा दंपत्ति की बेल को चुनौती देने पर विचार कर रही हैं। दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का ऐलान करने पर जेल गई सांसद नवनीत राणा ने बेल पर बाहर आने के बाद एक बार फिर शिवसेना पर हमला बोला है। उन्होंने रविवार को अस्पताल से निकलने पर कहा या धार्मिक लड़ाई है और वह इसे जारी रखेगी। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपने मुकाबले चुनाव लड़ने की भी चुनौती दी जेल से बाहर निकलने पर सीने में दर्द और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत की थी। जिसके बाद अस्पताल में एडमिट करवाया गया था।