मिथिला हिन्दी न्यूज :- भोजपुरी सिनेमा इन दिनों शादियों के टूटने और जुटने के कारण चर्चा में है इसी सप्ताह भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री लुलिया गर्ल निधि झा ने भोजपुरी अभिनेता यश कुमार मिश्रा के साथ सात फेरे लिए हैं यह निधि झा का पहला विवाह है जबकि यश कुमार मिश्रा की दूसरी शादी है यश कुमार मिश्रा भोजपुरी के सक्रिय अभिनेताओं में शामिल है हालांकि यश कुमार मिश्रा के खाते में कोई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में नहीं रही है पर यश कुमार मिश्रा निरंतर फिल्में करते रहते हैं यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है फिल्मों में पदार्पण करने के साथ ही साथ उनकी आंखें भोजपुरी की उस समय की नवोदित अभिनेत्री अंजना सिंह से लड़ गई थी बाद में इन दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ी और दोनों ने विवाह भी कर लिया इस विवाह के बाद दोनों की जोड़ी रुपहले पर्दे पर भी साथ-साथ नजर आने लगी इस विवाह के बाद यश कुमार मिश्रा और अंजना सिंह को एक बेटी भी हुई लेकिन बेटी के जन्म के एक वर्ष के अंदर ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई और आपसी रजामंदी से दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया तलाक लेने के बाद अंजना सिंह ने लखनऊ के किसी बड़े व्यवसाई से शादी रचा ली उसके बाद यश कुमार मिश्रा और निधि झा की प्रेम कहानी भोजपुरिया फिल्म जगत में चर्चा के केंद्र में थी निधि झा और यश कुमार मिश्रा की प्रेम कहानी विगत 5 वर्षों से चल रही थी और कई सारी फिल्मों में भी यह लोग साथ-साथ नजर आ रहे थे लेकिन अब यह दोनों रियल लाइफ में पति पत्नी बन गए हैं भोजपुरी सिनेमा में यश कुमार मिश्रा इकलौते ऐसे अभिनेता नहीं है जिनका रिल लाइफ तो हिट रहा है पर रियल में फ्लॉप रहा है।