मिथिला हिन्दी न्यूज :- आज गुलशन कुमार का जन्मदिन है। उनका जन्म 5 मई, 1951 को हुआ था। उनके पिता दिल्ली के दरियांगज इलाके में जूस बेचने का काम करते थे, और उन्होंने वहीं से ठेले पर कैसेट्स ऑडियो रिकॉर्ड्स बेचने का काम शुरू किया।गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) ने संगीत की दुनिया में जितना नाम कमाया शायद आज किसी के नसीब में न हो. इसी शोहरत की बदौलत वह कहे गए कैसेट किंग. गुलशन कुमार शुरुआती समय में अपने पिता के साथ जूस की दुकान चलाते थे. इसके बाद ये काम छोड़ उन्होंने दिल्ली में ही कैसेट्स की दुकान खोली जहां वो सस्ते में गानों की कैसेट्स बेचते थे. आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं इस फिल्म और उनकी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.गुलशन कुमार का पूरा नाम गुलशन कुमार दुआ है। उनका जन्म दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था। गुलशन कुमार के पिता चंद्र भान दुआ की दिल्ली के दरियागंज में जूस की दुकान थी। जिसमें गुलशन उनका साथ देते थे। कुछ समय बाद उन्होंने यह काम छोड़ दिया और दिल्ली में ही कैसेट्स की दुकान खोल ली जहां पर वह सस्ते दाम में गानों की कैसेट्स बेचा करते थे।देखते ही देखते गुलशन कुमार का ये काम आगे बढ़ गया और उन्होंने नोएडा में 'टी सीरीज' नाम से म्यूजिक कंपनी खोल ली। इसके कुछ समय बाद वह मुंबई चले गए। फिल्म निर्माता के अलावा गुलशन कुमार एक अच्छे गायक भी थे। उन्होंने ढेर सारे भक्ति गाने गाए जिन्हें लोग आज भी खूब पसंद करते हैं। गुलशन कुमार की आवाज में भक्ति संगीत 'मैं बालक तू माता शेरा वालिए' को लोगों ने हमेशा पसंद किया है।