राजद मीसा भारती और फ़ैयाज़ अहमद होंगे राज्यसभा उम्मीदवार
दोनों उम्मीदवारों का लिया गया नॉमिनेशन फ़ॉर्म
राजद के पूर्व विधायक हैं मधुबनी निवासी फ़ैयाज़
मिथिला हिन्दी न्यूज :- राज्यसभा चुनाव 2022 की गतिविधियां बढ़ गई हैं. विभिन्न राजनीतिक दल अपनी तरफ से प्रत्याशियों की घोषणा करने में जुटे हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए गुरुवार का दिन बिहार के लिहाज से काफी अहम रहा. प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने राज्यसभा चुनाव के लिए 2 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. राजद की ओर से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद पर्चा दाखिल करेंगे. आरजेडी के दोनों प्रत्याशी शुक्रवार को 11:30 बजे राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरेंगे. बता दें कि मीसा भारती पिता लालू प्रसाद यादव के साथ बुधवार देर शाम को दिल्ली से पटना पहुंची थीं.गौरतलब है कि चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में जमानत मिलने के बाद लालू यादव कल पटना पहुंचे और आज गुरुवार को उम्मीदवारों के नाम पर उन्होंने मुहर लगा दी. फैयाज अहमद आरजेडी के पुराने नेता हैं. 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव पार्टी के टिकट पर लड़े थे. हालांकि, तब बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर बचौल से 10 हजार वोट से हार गए थे. उनकी गिनती राज्य के करोड़पति नेताओं में होती है.मीसा भारती के अलावे किसी अल्पसंख्यक चेहरे को लालू यादव राज्यसभा भेजेंगे, यह पहले से तय माना जा रहा था. मीसा भारती एवं फैयाद अहमद को आरजेडी से राज्यसभा भेजा जा रहा है. ऐसे में यह तो साफ है कि पार्टी अपने एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण को मजबूत बनाए रखना चाहती है. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख मंगलवार से शुरू हो गई है. 31 मई तक नामांकन किया जा सकेगा. वहीं, 10 जून को वोटिंग होनी है.