अपराध के खबरें

बिहार में बड़े बदलाव के लिए बिहार के युवाओं को आना होगा आगे

दुर्जन से समाज को जितना खतरा नहीं उससे ज्यादा खतरनाक है सज्जन का खामोश रहना

अनूप नारायण सिंह 
अरवल। समाज में बड़ा बदलाव चिंता नहीं चिंतन से होगा किसी भी बड़े बदलाव के लिए सभी को बदलना होगा सरकार आत्मक चीजों पर ध्यान देना होगा नकारात्मक चीजों से बचना होगा जात पात लगवा दो से ऊपर उठना होगा तभी जाकर समाज राज्य और राष्ट्र विकसित होगा समाज को गलत लोगों से उतना खतरा नहीं जितना सही लोगों के खामोशी से है यह कहना था आइए प्रेरित करें बिहार अभियान अरवल चैप्टर के द्वारा अरवल में आयोजित युवा संवाद में बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव श्री विकास वैभव का। अरवल में युवा संवाद के साथ ही आइए प्रेरित करें बिहार अभियान का 23 वां युवा सम्मेलन संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अभियान के संस्थापक चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव अरवल पहुंचे थे उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य को बेहतर बनाने के लिए वर्तमान को बेहतर बनाना होगा अपने अतीत से सीखना होगा अपने अंदर की खामियों को निकालना होगा उन्होंने कहा कि बिहार की भूमि प्राचीन काल से ही ज्ञान, शौर्य एवं उद्यमिता की प्रतीक रही है। हम सब उन्हीं यशस्वी पूर्वजों के वंशज हैं, जिनमें अखंड भारत के साम्राज्य को स्थापित करने की क्षमता थी। तब न आज की भांति विकसित मार्ग थे, न सूचना तंत्र और न उन्नत प्रौद्योगिकी।उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों के चिंतन की उत्कृष्टता ही थी, जिसने बिहार को ज्ञान की उस भूमि के रूप में स्थापित किया, जहां वेदों ने भी वेदांत रूपी उत्कर्ष को प्राप्त किया और जहां कालांतर में ऐसे विश्वविद्यालयों स्थापित हुए, जिनमें अध्ययन हेतु संपूर्ण विश्व के विद्वान लालायित रहते थे। ऊर्जा निश्चित आज भी वही है, परंतु यदि हम वांछित उन्नति नहीं कर पा रहे तो आवश्यकता केवल इस चिंतन की है कि नैसर्गिक ऊर्जा का प्रयोग हम कहां कर रहे हैं। चिंता नहीं अपितु चिंतन तथा आपस में संघर्ष नहीं अपितु सहयोग करने की जरूरत है। बिहार में शैक्षणिक सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक धरोहर को बरकरार रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। तभी बिहार विश्व के मानचित्र पर दिखाई देगा। समाज में नकारात्मकता इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है आपके पांव में बेड़ियां डाल देते हैं लेकिन अगर आप बड़ा बदलाव चाहते हैं विकसित और समृद्ध समाज चाहते हैं बिहार को बदलना चाहते हैं शिक्षा समता और उद्यमिता के क्षेत्र में प्रगति चाहते हैं तो आपको खुद बदलना होगा और इसी कड़ी में निराशा के बीच आशा की किरण बनकर आया है आइए प्रेरित करें बिहार अभियान जिसके तहत बिहार के 38 जिलों में चैप्टर का गठन किया गया है देश के अन्य प्रांतों और विदेशों तक में इसकेसब चैप्टर गठित किए गए है इस अभियान के माध्यम से सार्थक सोच वाले लोगों को एक मंच पर लाना और बड़े बदलाव की शुरुआत करना है। कार्यक्रम को अरवल के एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी, एल आई वी के लव कुमार सिंह अरवल चैप्टर के रोहित कुमार, विक्रम सर संयोजक ओम प्रकाश जी दिलीप कुमार शशांक शेखर प्रिंस पांडे गौतम भूमि उज्जवल कुमार अमृत राज उपाध्याय कुमार वैभव शर्मा रिभु शर्मा कुमार राहुल अमीर अहमद,राजवर्धन जी, जिले के कई करने वालों शिक्षाविद समाज सेवी उपस्थित थे मंच संचालन वरिष्ठ टीवी पत्रकार व फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य अनूप नारायण सिंह ने किया इस अवसर पर जिले के 2021-22 के मैट्रिक टॉपर छात्र छात्राओं व समाजसेवी और पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डायस के बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live