अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज पटना। क्षत्रिय जाति नहीं संस्कार है समाज पर देश पर जब कभी भी संकट के बादल छाए हैं क्षत्रियों ने अपने लहू के बूंद बूंद से सब की रक्षा की है देश के स्वर्णिम इतिहास को अपने लहू से लिखा है क्षत्रियों ने। अपने बिहार दौरे के क्रम में पटना पहुंचे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने आज एक विशेष भेंटवार्ता में बताया कि आज एक सुनियोजित साजिश के तहत क्षत्रियों के इतिहास में छेड़छाड़ की साजिश की जा रही है जबकि देश के लिए रक्षा कवच क्षत्रिय है यह बताने की जरूरत नहीं है देश के आजादी के पहले के काल और आजादी के बाद के काल में देश के नवनिर्माण में क्षत्रिय समाज की अग्रणी भूमिका रही है समाज के शोषित दलित वंचित तबकों के रक्षा का दायित्व भी क्षत्रिय समाज ने निभाया है पर वर्तमान संदर्भ में राजनीतिक कारणों से एक बड़ी साजिश के तहत देश और बिहार में भी क्षत्रियों के साथ छल प्रपंच किया जा रहा है उन्हें सत्ता से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पूरे देश में क्षत्रिय समुदाय को एकजुट करने में लगा हुआ है फिल्मों में वर्षों तक हमारी छवि को खराब किया गया क्षत्रियों को शोषक के रूप में दिखाया गया और किसी ने इन भांडुप के खिलाफ कभी कोई आवाज नहीं उठाई यह एक बड़ी साजिश थी। वर्तमान संदर्भ में उन्होंने कहा कि आप देश के इतिहास को उठाकर देख लीजिए राजपूत राजवंशों ने विदेशी आक्रांता ओं का तलवारों से जवाब दिया देश के सीमाओं पर अपनी छाती पर पहली गोली खाने वाली छाती क्षत्रिय समुदाय की थी हमने कभी भी खुद को जाति से बांधकर नहीं रखा हम जात नहीं जमात में विश्वास करने वाले लोग हैं पर जब जब हमारे अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगाया जाएगा हम संगठित रूप से साजिश कर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब देंगे। अपने बिहार आगमन के क्रम में सुखदेव सिंह गोगामेडी आरा के जगदीशपुर दी गए थे जहां कुछ दिन पहले बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की पुलिस कर्मियों द्वारा राजस्थान हत्या कर दी गई थी उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के अवसर पर आयोजित समारोह बेहतर था लेकिन उस कार्यक्रम में अगर बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशजों को भी मंच पर स्थान मिलता उनके परिवार के साथ हुए अन्याय पर चर्चा होती तो क्षत्रिय समाज को आयोजन कर्ताओं पर गर्व होता लेकिन जिस दिन विश्व कीर्तिमान बनाया जा रहा था मंच पर देश के तमाम बड़े नेता थे उस दिन बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशजों को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया गया था कार्यक्रम समाप्त होते हैं उनको मिली सुरक्षा भी वापस ले ली गई दो चार लोगों को पकड़कर पुलिस ने मामले की लीपापोती कर दी पर वह इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग बिहार के मुख्यमंत्री से करते हैं उन्होंने कहा कि बिहार के चर्चित क्षत्रिय नेता आनंद मोहन को साजिश के तहत सजा पूरी होने के बावजूद जेल में रखा गया है जिसको लेकर पूरा क्षत्रिय समाज बिहार ही नहीं पूरे देश में आंदोलनरत है उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि समय एक सा नहीं रहता अन्याय करने वाला खुद किसी दिन अन्याय का शिकार हो जाता है उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से आनंद मोहन सिंह की रिहाई को लेकर उनका संगठन बिहार ही नहीं पूरे देश में आंदोलन करेगा एक सवाल के जवाब में कहा उन्होंने कहा कि आज क्षत्रिय समाज के हक मारी हो रही है उनके हक छीने जा रहे हैं चाहे सरकारी नौकरियों की बात हो या सत्ता में भागीदारी की बात है साजिश रचने वाले लोग जानते हैं कि अगर छत्रिय के हाथ में नेतृत्व रहा तो समाज का सर्वांगीण विकास होगा राज्य का विकास होगा देश का विकास होगा कोई शोषित पीड़ित नहीं होगा और ऐसे में उनकी मंशा नहीं पूरी होगी इसी कारण से जानबूझकर क्षत्रियों के खिलाफ साजिश रची जा रहा है पर यह समाज जागृत हो गया है संगठित हो गया है अपने हक के लिए लड़ने को तैयार है हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार वह बिहार जब आए थे तब बिहार में बॉलीवुड एक्टर बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा था उनका संगठन आंदोलन में मुख्य रूप से शामिल था और अंततः सरकार को उनकी मांग को मानना पड़ा उन्होंने कहा कि देश में सवर्णों को आरक्षण देने के आंदोलन को भी उनके संगठन ने पूरी प्रखरता के साथ लड़ा।